Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

भारत पाक युद्ध के चलते युवाओं ने किया रक्तदान भारतीय सेना का बढ़ाया हौसला

आजकल भारत-पाक के बीच चल रही युद्ध के चलते हर कोई भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने में लगा हुआ है इस कार्य में लोहाघाट क्षेत्र के युवा भी किसी से पीछे नहीं है ।शनिवार को रंग्याली यूथ क्लब लोहाघाट के बैनर तले बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। चंपावत से आई चिकित्सकों की टीम के द्वारा चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सोनाली मंडल व डॉक्टर राशी भटनागर के दिशा निर्देश में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में युवाओं से रक्तदान कराया गया ।रक्तदान को लेकर युवाओं में काफी जोश नजर आया ।युवाओं ने कहा रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं रक्तदान से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं ।युवाओं ने कहा आजकल भारत और पाक के बीच युद्ध चल रहा है।युद्ध के हालात में हमारे भारतीय सेना के जवानों को रक्त की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इसी उद्देश्य से आज रंग्याली यूथ क्लब के नेतृत्व में यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । वहीं रंग्याली यूथ क्लब के द्वारा क्षेत्र के युवाओं से आगे आकर बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है ।कहा अपने जवानों का हौसला बढ़ाना व सेना की मदद करना हम सभी का कर्तव्य है। हम सभी युवा भारतीय सेना के साथ हैं। वही सभी लोगों के द्वारा युवाओं के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई। मालूम हो पूर्व में भी रंगयाली यूथ क्लब के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जा चुका है।