Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मसूरी पब्लिक स्कूल में रंगारंग फेट 2025 का भव्य आयोजन


मसूरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में फेट 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस मेले का शुभारंभ श्रीमती ईशा गुप्ता द्वारा रिबन काटकर किया गया विद्यालय परिसर को इस अवसर पर सुंदर और रंग-बिरंगे स्टॉलों से सजाया गया, जिनमें स्वादिष्ट व्यंजन, मनोरंजक खेल, हस्तशिल्प और विभिन्न खरीदारी के आकर्षक स्टॉल मौजूद थे। बच्चों, अभिभावकों एवं अतिथियों ने पूरे दिन विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए मेले का भरपूर आनंद लिया। इस भव्य आयोजन का मुख्य आकर्षण लकी ड्रॉ रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रथम पुरस्कार रेफ्रिजरेटर विजेता रहीं अनुकृति नौटियाल (कक्षा 6), द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट टीवी विजेता रहीं सृजा (कक्षा – 2) और तृतीय पुरस्कार विजेता रहे आदिश (कक्षा 2)। अन्य पुरस्कार विजेताओं में सविता (कक्षा 1) श्रेयांश (कक्षा 6) चित्रांश राजपूत (कक्षा 8) उषा रेड्डी (कक्षा 5), आरुष पवार (कक्षा 7) आदि का नाम प्रमुख रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विशाल सिंह ने सभी आगंतुकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं आयोजकों को कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।