हल्द्वानी स्थित सौरभ होटल में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, और कांग्रेस के बरिष्ठ नेता, हरीश रावत द्वारा लिखित पुस्तक उत्तराखंडीयत् का प्रस्तुतिकरण किया गया,
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विद्यायक् का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भी प्रतिभाग कर श्री रावत को शुभकामनाएं दी, और उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सी पी शर्मा, महानगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, कांग्रेस के बरिष्ठ नेता, अनिल शर्मा, महानगर उपाध्यक्ष सतीश कुमार, बाबू विश्वकर्मा, मानस बैरागी, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।