Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

जंगली जानवर का हमला एक ग्रामीण घायल

बागेश्वर जनपद के कपकोट ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ गाँव हिरमोली में जंगली सुअर ने किसान पर जानलेवा हमला कर दिया।गाँव में सड़क ना होने और पैदल रास्ते खराब होंने के कारण पांच किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ा.हादसा उस वक्त हुआ ज़ब वह खेत में धान की बुवाई के लिये खेत तैयार कर रहे थे और सुअर ने पीछे से हमला कर दिया। सुअर ने उनके पूरी गर्दन चबा दी. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और सुअर से लड़ते रहे। बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीण बताते हैं कि पांच किलोमीटर पैदल आने के बाद एम्बुलेंस में भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली, इस एम्बुलेंस में जंगली सुवर ने बुरी तरह घायल किए व्यक्ति के लिये एक दर्द निवारक गोली तक नहीं थी. वो जैसे तैसे बागेश्वर जिला अस्पताल पहुंचे.

पैदल 5 किलोमीटर चलने के बाद लहूलुहान हालत में सड़क तक पहुंचे। यहां से 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भर्ती किया। जहां डॉक्टर्स की देख रेख में घायल का इलाज चल रहा है।
वहीँ उपचार कर रहे डॉ.डीपी शुक्ला ने बताया की उनके गर्दन में पूरा मांस निकला है। उनका उपचार किया जा रहा है।