Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ठुकराल परिवार के द्वारा बागवाला झील कॉलोनी में स्थापित महात्मा गौतम बुद्ध जी की मूर्ति पर दर्जनों नागरिकों, ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में माल्यार्पण किया वह पूजा अर्चना कर उनका सम्मान किया स्मरण किया।


इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि महात्मा बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक व प्रेरणादायक है। उनके व्यक्तव्य व व्याख्यान सामाजिक परिवर्तन कर आमजनमानस के मानसिक पटल पर प्रभाव छोड़ते हैं।
भारत के प्रत्येक नागरिकों को महात्मा गौतम बुद्ध के वचनों विचारों को आत्मसर कर उनके चरणों में नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार, रेशमा, सुनीता, सावित्री, सीता, मंजीता, रामकुमार गुप्ता, कामल प्रसाद, रामगरीब, राम केवल, राकेश, बहादुर, राजकुमार, रामसेवक, सूरजपाल, नंदलाल, बाबूलाल, मुसाफिर, रामआसरे, केशव, शिवकुमार, रामकरण, लालवचन, लालजी, चिलकाल, रविंद्र, विजय कुमार ,लालमन, मंतोष, अमर, नरेंद्र ,सोनू ,अवतार, आदि दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।