Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने शिव नगर में सुनी समस्याये

रुद्रपुर,- मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विगत दिवस देर शाम उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवनगर वार्ड नं-09 लमरा में रात्रि चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। उपजिलाधिकारी ने चौपाल में लोक निर्माण विभाग की 3, विद्युत विभाग की 3, पेयजल विभाग की 4, राजस्व विभाग की 2 एवं पूर्ति विभाग की 63 समस्याओं को सुना। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का निस्तारण उपजिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही किया गया। शेष समस्याओं के निस्तारण हेतु चौपाल में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर जनता की समस्याओं का निस्तारण करें।
इस अवसर पर नायाब तहसीलदार सुरेश चन्द्र बुदलाकोटि, राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा, अपर सहायक अभियंता सिंचाई विभाग पंचदेव, सुरेश कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग विजय पाल सिंह, हेमा बिष्ट, लक्ष्मण, भावना सिंह, शोभा, ज्योति आदि मौजूद थे।