Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

हेलीकॉप्टर हादसे में 3 दिन में स्थिति साफ करें हाई कोर्ट

नैनीताल हाई कोर्ट ने हाल में हुई हवाई दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को 3 दिन के भीतर स्थिति स्पष्ट करने की निर्देश दिए हैं, इन दुर्घटनाओं की मीडिया में आई खबरों का हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई बीते दिनों गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था तब पायलट सहित 6 लोगों की जान गई थी तीन अन्य घटनाओं में आपात लैंडिंग करनी पड़ी व तीर्थ यात्रियों को अन्य समस्या भी झेलनी पड़ी थी हाई कोर्ट ने पूछा कि लगातार ऐसी घटनाएं सामने आने का क्या कारण है, कोर्ट ने कहा कि हेली यात्रा में तीर्थ यात्राओं की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए गए हैं और क्या हेली सेवाएं उड़ान के चार्ट और मौसम संबंधी नियमों का पालन कर रही है ।मुख्यमंत्री के स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने कोर्ट को बताया कि फिलहाल सरकार ने इन हिली सेवाओं पर रोक लगा दी है।