Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऋषि कल्प आश्रम द्वारा त्रि दिवसीय योग शिविर।

देहरादून,मनमोहन शर्मा प्रवक्ता ऋषि कल्प आश्रम ने प्रेस वार्ता मैं संबोधित करते हुए कहा योगाचार्य एवम्आयुर्वेदाचार्य अरुण कुमार जी द्वारा दिनांक 19 जून से 21 जून तक वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट चंद्रमणि में योग शिविर ऋषि कल्प आश्रम चंद्रमणि द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि योगाचार्य आचार्य अरुण कुमार जी ने कई सो योग शिविर लगाकर जन मानस को निशुल्क लाभ दिया है इसी क्रम में तीन दिवसीय शिविर में आचार्य योग आचार्य एवम आयुर्वेदाचार्य अरुण कुमार जी द्वारा योग शिक्षा ली जाएगी आचार्य अरुण कुमार जी संस्थापक ऋषि कल्प आश्रम ने वार्ता मैं संबोधित करते हुए बताया कि हमने पूरे देश भर में कई सौ योग शिविर लगाकर जन मानस को निः शुल्क लाभ दिय योग जीवन जीने की कला सिखाता है जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है वह हमेशा स्वस्थ एवं निरोग रहता है।प्रवक्ता मनमोहन शर्मा द्वारा बताया गया कि आचार्य जी पूरे भारतवर्ष में योग शिविर का आयोजन करते हैं वह सभी को निशुल्क योग सिखाते है प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मन मोहन शर्मा, लालचंद शर्मा सोनू कुमार,पीयूष गौड़ , उपस्थित थे ।