अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ऋषि कल्प आश्रम द्वारा त्रि दिवसीय योग शिविर।
देहरादून,मनमोहन शर्मा प्रवक्ता ऋषि कल्प आश्रम ने प्रेस वार्ता मैं संबोधित करते हुए कहा योगाचार्य एवम्आयुर्वेदाचार्य अरुण कुमार जी द्वारा दिनांक 19 जून से 21 जून तक वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट चंद्रमणि में योग शिविर ऋषि कल्प आश्रम चंद्रमणि द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि योगाचार्य आचार्य अरुण कुमार जी ने कई सो योग शिविर लगाकर जन मानस को निशुल्क लाभ दिया है इसी क्रम में तीन दिवसीय शिविर में आचार्य योग आचार्य एवम आयुर्वेदाचार्य अरुण कुमार जी द्वारा योग शिक्षा ली जाएगी आचार्य अरुण कुमार जी संस्थापक ऋषि कल्प आश्रम ने वार्ता मैं संबोधित करते हुए बताया कि हमने पूरे देश भर में कई सौ योग शिविर लगाकर जन मानस को निः शुल्क लाभ दिय योग जीवन जीने की कला सिखाता है जो व्यक्ति प्रतिदिन योग करता है वह हमेशा स्वस्थ एवं निरोग रहता है।प्रवक्ता मनमोहन शर्मा द्वारा बताया गया कि आचार्य जी पूरे भारतवर्ष में योग शिविर का आयोजन करते हैं वह सभी को निशुल्क योग सिखाते है प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मन मोहन शर्मा, लालचंद शर्मा सोनू कुमार,पीयूष गौड़ , उपस्थित थे ।