Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मसूरी-देहरादून रोड पर चलती कार में लगी आग, दिल्ली से मसूरी घूमने आ रहे पर्यटक बाल-बाल बचे


गलोगी धार के पास हुआ हादसा, सीएनजी गैस लीक से फैली आग, फायर सर्विस ने पाया काबू, पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली से मसूरी घूमने आ रहा एक परिवार गुरूवार उस समय एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया, जब मसूरी-देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के पास उनकी चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। हादसे की वजह सीएनजी गैस का रिसाव बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरी कार चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई, लेकिन सौभाग्य से कार में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर निकलकर सुरक्षित बच निकले। घटना सुबह लगभग 10 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही गलोगी धार के पास पहुंची, उसमें बैठे यात्रियों को कार में गैस की तेज गंध महसूस की और कुछ ही देर में कार के इंजन से धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। चालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए कार को सड़क किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया। कार में सवार 4 लोग दो पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल थे, जो गर्मी की छुट्टियों में मसूरी घूमने आए थे।आग ने कुछ ही पलों में पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण वहां आसपास पानी की व्यवस्था नहीं थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। कुछ देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस और फायर सर्विस की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, कार के सीएनजी टैंक से गैस रिसाव के कारण यह आग लगी। हालांकि, पूरी स्थिति की जांच के लिए पुलिस द्वारा फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। गनीमत रही कि आग लगने के समय कार किसी सुरंग या बाजार क्षेत्र में नहीं थी, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। मसूरी पुलिस न बताया कि कार में आग लगने की सूचना में फायर यूनिट मसूरी मौके पर पहुंची तो कार संख्या डीएल-7सीएल 9768 (आई 20) कार, जिसमें 04 लोग अमित गंगवार पुत्र गंगवार उम्र 37 वर्ष, अंजू गंगवार पत्नी अमित गंगवार उम्र 34 वर्ष, अमित ग्रोवर पुत्र चमन लाल उम्र 44 वर्ष , कार्तिका गंगवार पुत्री अमित गंगवार उम्र 11 वर्ष निवासी गण विवेक विहार नई दिल्ली सवार थे। वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। किसी को किसी प्रकार की चोट नहीं है।
घटना के कारण मसूरी-देहरादून रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पर्यटक और स्थानीय वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा मार्ग से जली हुई कार हटाकर ट्रैफिक सामान्य किया गया।
पुलिस एवं अग्निशमन विभाग ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे विशेष रूप से पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से पहले अपनी गाड़ियों की तेल और सीएनजी टंकियों और वायरिंग की नियमित जांच अवश्य कराएं। इस मौके पर फायर आफिसर धीरज सिंह तड़ियाल, गंभीर सैनी, राजकुमार, धीरजपाल शर्मा, अभिषेक कुकरेती मौजूद थे।