अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पर नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की ली गई शपथ
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा वर्तमान में चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत आज अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस के अवसर पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ मिलकर नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन करने व आमजन के बीच में नशे के प्रति जागरूकता करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में जनपद में समस्त थाना प्रभारियों शाखा प्रभारियों व पुलिस लाइन पौड़ी में उपस्थित समस्त पुलिस कार्मिकों द्वारा नशे के विरूद्ध एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने व राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने हेतु शपथ ली गई। जिसके पश्चात आमजन में भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने हेतु सभी थाना इकाई के अन्तर्गत गांवों/कस्बों,सार्वजनिक स्थानों बस अड्डे,टैक्स स्टैण्ड,रेलवे स्टेशनों,भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव सम्बन्ध में जानकारी दी गई साथ ही नशे जैसी इस सामाजिक बुराई के प्रति एक साथ मिलकर इसे दूर करने के साथ ही इससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा नेशनल टोल फ्री डी-एडिक्टशन नम्बर-14446 जारी किया है जिसमें नशे से पीड़ित लोगों की काउंसलिंग कर सहायता प्रदान की जाती है के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। जिसके पश्चात आमजन के बीच में नशा जागरूकता कार्यक्रम के तहत “Say Yes to life, No to Drugs” व नशीले/मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ एकजुट होकर नशा मुक्ति की शपथ ली गई साथ ही जागरूकता बैनर,पोस्टर,पम्पलेट इत्यादि का वितरण कर सभी को नशे से दूर रहने और दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।