Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई तिथि घोषित होते ही पाबों विकास खंड में संभावित प्रत्याशियों में सक्रियता बढ़ी

श्रीनगर गढ़वाल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के पाबों विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिला पंचायत सीट है सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने समिक्षा कर बताया उनमें से एक खंडुली सीट विशुद्ध रूप से श्रीनगर विधानसभा सीट के अंतर्गत है जबकि कालों और कलुन सीटें दो दो विधानसभा के अंतर्गत आती हैं। कालों श्रीनगर व चौबटाखाल विधानसभा और कलुन श्रीनगर व पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत आती है। अधिकतर संभावित उम्मीदवार अभी सोशल मीडिया में ही सक्रिय है,चुनावी गुणा भाग के बाद इनमें कितने चुनावी मैदान में रहेंगे वो नाम निर्देशन तिथि के बाद मालूम चलेगा। दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा व कांग्रेस अपने अधिकृत प्रत्याशी खड़े करने के लिए पर्यवेक्षकों के द्वारा समीक्षा कर रहे हैं। तीनों सीटों में कालों सीट पर भाजपा के तीन दावेदार बताए जा रहे है वहीं कांग्रेस से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे एक मात्र दावेदार है। वहीं कलुन सीट पर दोनों पार्टियों के अलावा कुछ निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं,यहां उक्रांद समर्थक प्रत्याशी के भी चुनाव लड़ने की संभावना है। दोनों सीटें सामान्य है जबकि खंडूली सीट महिला आरक्षित है,वहां भी आधा दर्जन दावेदारों की संख्या बताई जा रही है। ज्ञात हो कि अंतिम सूची में विकास क्षेत्र प्रमुख पद सामान्य होने पर कुछ दावेदार वहां भाग्य आजमाना चाहते थे लेकिन अंतिम सूची में प्रमुख पद महिला आरक्षित होने के कारण कई दावेदार जिला पंचायत चुनाव में भागीदारी करना चाहते हैं।