Saturday 08/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

मसूरी के कैमल बैक रोड पर भालुओं की आमद, लोगों में दहशत, वन विभाग सतर्क, गश्त तेज़



मसूरी की हसीन वादियों में इन दिनों एक अलग तरह की हलचल देखी जा रही है। प्रसिद्ध कैमल बैक रोड पर भालुओं की लगातार मौजूदगी ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। जंगलों में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले इन जंगली जानवरों की हालिया गतिविधियों को लेकर वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते कुछ दिनों से दो भालुओं को कई बार कैमल बैक रोड के आस-पास देखा गया है। हालांकि अब तक इन भालुओं ने किसी पर हमला नहीं किया है और न ही कोई जान-माल का नुकसान हुआ है, लेकिन उनकी उपस्थिति ही पर्यटकों और पास के रिहायशी इलाकों में रहने वालों को डरा रही है।
यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी महसूस की गई हो। कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक गुलदार को भी देखा गया था। इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि मसूरी के जंगलों में वन्यजीवों की हलचल बढ़ रही है, और इंसानों व जानवरों के बीच की दूरी कम होती जा रही है।
वन प्रभाग अधिकारी डीएफओ अमित कंवर ने जानकारी दी कि कैमेल बैक रोड के आसपास का जंगल काफी घना और प्राकृतिक वन्यजीव आवास क्षेत्र है। “यहां भालुओं और अन्य वन्य जीवों का दिखना असामान्य नहीं है। लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं। लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वन विभाग ने स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए कैमेल बैक रोड और उसके आसपास गश्त को तेज़ कर दिया है। विभागीय टीमों को विशेष रूप से अलर्ट किया गया है और जंगल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे जंगलों के करीब जाते समय सावधानी बरतें और किसी भी जंगली जानवर को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।