रुद्रपुर आर्य समाज मन्दिर में बांग्लादेश में हताहत हिंदुओं व अल्पसंख्यकों के प्रति 2 मिनट का मौन रख कर शांति की गई प्रार्थना


आर्य समाज रुद्रपुर के सभी आर्य जनों ने साप्ताहिक सत्संग के पश्चात बांग्लादेश में हताहत हिंदुओं व अल्पसंख्यकों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर उनके प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए भारत सरकार से इस संदर्भ में कठोर कदम उठाने की मांग कीआर्य समाज रूद्रपुर मे बंगलादेश मे हो रहे हिंदुओ पर अत्याचार पर रोष व्यक्त किया गया। और सरकार से निवेदन किया कि इस अत्याचार पर कोई उचित कार्यवाही करे। जिससे बंगलादेश मे रह रहे हिंदुओ की सुरक्षा हो सके।इस मौके पर प्रधान पृथ्वी राज आर्य, मंत्री राजेन्द्र चांदना , कोषाध्यक्ष अमित वासन, अमित आर्य,पंडित प्रभात कुमार आर्य,जवाहरलाल तनेजा, हरिश तनेजा, सतीश तनेजा, रणवीर तनेजा, शशांक गुप्ता, सुरेश गुप्ता, सुभाष चंद्र गुप्ता, भव्य चाँदना, सन्तोष आर्य, रेनू कुकरेजा , विम्मी चाँदना आदि अनेक सदस्य उपस्थित हुए।