Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

अतिक्रमण करके बनाए जा रहे प्रतिष्ठान के निर्माण कार्य पर पुलिस ने लगाई रोक सड़क पर फैली खनन सामग्री हटाने के अलावा पुलिस ने दी कोर्ट चालान की चेतावनी

गदरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से सकैनिया को जाने वाले मार्ग पर तिराहे पर एक प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा नई इमारत का निर्माण अतिक्रमण करके किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्य रूकवाते हुए कोर्ट चालान की चेतावनी दी । उल्लेखनीय हो कि सकैनिया मोड पर एक प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा पांच दुकानों का निर्माण किया जा रहा है अज्ञात सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। अतिक्रमण करके मानकों के विपरीत बनाए जा रहे प्रतिष्ठान के आगे बरामदा एवं फैली हुई खनन सामग्री से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर प्रतिष्ठान स्वामी की गैर मौजूदगी में कार्य कर रहे ठेकेदार राज मिस्त्री एवं मजदूरों को कार्य करने से रोक दिया । उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी को सूचना भिजवाते हुए कोर्ट चालान की चेतावनी देते हुए अति शीघ्र सड़क से खनन सामग्री एवं अन्य सामान हटाए जाने की चेतावनी दी । इस दौरान भारी संख्या में व्यापारियों का भी जमावड़ा लगा रहा।