अतिक्रमण करके बनाए जा रहे प्रतिष्ठान के निर्माण कार्य पर पुलिस ने लगाई रोक सड़क पर फैली खनन सामग्री हटाने के अलावा पुलिस ने दी कोर्ट चालान की चेतावनी
गदरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से सकैनिया को जाने वाले मार्ग पर तिराहे पर एक प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा नई इमारत का निर्माण अतिक्रमण करके किए जाने के मामले में पुलिस ने कार्य रूकवाते हुए कोर्ट चालान की चेतावनी दी । उल्लेखनीय हो कि सकैनिया मोड पर एक प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा पांच दुकानों का निर्माण किया जा रहा है अज्ञात सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। अतिक्रमण करके मानकों के विपरीत बनाए जा रहे प्रतिष्ठान के आगे बरामदा एवं फैली हुई खनन सामग्री से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिस पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर प्रतिष्ठान स्वामी की गैर मौजूदगी में कार्य कर रहे ठेकेदार राज मिस्त्री एवं मजदूरों को कार्य करने से रोक दिया । उन्होंने प्रतिष्ठान स्वामी को सूचना भिजवाते हुए कोर्ट चालान की चेतावनी देते हुए अति शीघ्र सड़क से खनन सामग्री एवं अन्य सामान हटाए जाने की चेतावनी दी । इस दौरान भारी संख्या में व्यापारियों का भी जमावड़ा लगा रहा।