बिजली की लाइन में फाल्ट के होने से अनेक घरों के फुंके विद्युत उपकरण
फाल्ट से कई मीटर हुए जलकर राख जिससे कई घरों में अंधेरे एवं भीषण गर्मी में लोगों ने काटी रात।
गदरपुर । अचानक विद्युत लाइन में हाई वोल्टेज लोड बढ़ जाने से कई घरों के विद्युत उपकरण एवं बिजली के मीटर तक फुंक गए एक घर में तो विद्युत उपकरण मैं फाल्ट होने से आग लगने की आशंका बन गई तो तत्काल परिवारजनों ने अपना समान समय समेटकर जान बचाई । 10 सितंबर प्रात काल ग्राम मजरा सीला के कई घरों में हड़कंप मच गया मजरा शीला के आनंद किशोर ने बताया कि विद्युत फाल्ट होने से उसके घर के टीवी फ्रिज बल्ब पंख सहित मीटर भी जल गया । वहीं विवेकानंद पब्लिक स्कूल के खुशहाल रावत ने बताया कि 10 सितंबर प्रातः अचानक विद्युत अधिकार बढ़ जाने से स्कूल के कई पंखे एवं विद्युत मीटर भी जल गया वहीं शांति देवी ,वेद प्रकाश,राजेश सहित दर्जनों लोगों के घरों के विद्युत मीटर,टीवी, फ्रिज, पंखा, बल्ब सहित कई विद्युत उपकरण नष्ट हो गए लोगों ने बताया कि अचानक विद्युत का लोड बढ़ जाने से उनके घरों के विद्युत उपकरण फुंकने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है जिसके लिए विद्युत विभाग की लापरवाही ही जिम्मेदार हैं।