Sunday 13/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति को स्कूटी में 68 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का तस्करी करते हुए किया गिरफ्तार

*श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु सभी सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को कुशल रणनीति के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है । *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम* के नेतृत्व में *श्री मनोज कुमार चौकी प्रभारी खेड़ा काठगोदाम व पुलिस टीम* द्वारा दिनांक 09/10/2024 की सायं को थाना काठगोदाम क्षेत्र मे कानून/शान्ति व्यवस्था/यातायात व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चैकिंग के दौरान गौलापार स्टेडियम मुख्य गेट के पास काठगोदाम से अभियुक्त देव सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी पूर्वी खेड़ा गौलापार जनपद नैनीताल को *68 पव्वे देसी शराब गुलाब मार्का मय स्कूटी UK04X6821* के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरुद्ध *थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या – 108/2024 धारा 60/72 EX ACT* के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम-
1- उ.नि. मनोज कुमार।
2- कानि० सुरेंद्र सिंह।