Sunday 13/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

12 सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पहुंचकर प्रशिुक्षु पीसीएस अधिकारियो को सेवाकालीन कार्य अनुभव साझा किये।

रूद्रपुर 25 नवम्बर, 2024 (सू.वि.)- उत्तराखण्ड लोक सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियो के 18 नवम्बर को उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (यूआईआरडी) में शुरू हुए   प्रशिक्षु अधिकारियों को कहा कि पूर्ण जिम्मेदारी व लगन के साथ प्रशिक्षण लें ताकि सेवा के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित कर सकें जिससे सशक्त उत्तराखण्ड के साथ विकसित भारत की संकल्पना सिद्ध हो सके। उन्होने कहा सभी योजनाओं को पूरी तरह से समझकर कार्यविधि व नियमावली के अनुसार ही कार्य करें। नाकारात्मक पक्षो/पहलुओ से दूरी बनाकर रहे, कार्य के दौरान व्यावहारिक समस्याओं के आने पर शीर्ष अधिकारियों को अवगत कराये व उनसे परामर्श लें।
उन्होने मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में बताए जा रहे सभी नियमों, कानूनों तथा जानकारियों को पूर्णतः आत्मसात करें ताकि फील्ड स्तर पर कार्य करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाओं के क्रियान्वयन में आपके कलम का महत्व बहुत ज्यादा होगा, इसलिए संतुलन और सकारात्मक सोच के साथ ही अपने कार्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में सिखाई जा रही व्यवहारिक बातो को प्रमुखता से आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि आप अपने आचरण, व्यवहार तथा कार्य शैली से बड़े स्तर पर अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बना सकते हैं।
अधिशासी निदेशक (यूआईआरडी)/मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर से 08 फरवरी 2025 तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास विभाग के 28, पंचायतीराज के 04, उद्यान विभाग के 33, गन्ना एवं चीनी विभाग के 01 व पशुपालन विभाग के 03 कुल 69 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों को विभिन्न विभागीय अधिकारियो द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रशिक्षुओ के सर्वागींण विकास हेतु पूर्णतः आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रत्येक शनिवार को अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम भी कराये जा रहे है। जिसमे प्रशिक्षुओ को सिडकुल पंतनगर का भ्रमण कराया गया है तथा कृषि विश्वविद्यालय, सितारगंज चीनी मिल, गुलरभोज, एनडीआरएफ केन्द्र, ग्राम भ्रमण आदि कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके साथ ही प्रशिक्षण को वृहद व सम्पूर्ण बनाये जाने हेतु प्रशिक्षु अधिकारियो की क्रीडा, सामाजिक, सांस्कृतिक आदि विभिन्न समितियो को गठन किया गया है तथा वार्ताकक्ष को उच्चीकृत कर आधुनिक रूप दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दृष्टिगत अवस्थापना को और अधिक सुदृढ़ करने व इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाये जाने हेतु स्विमिंग पूल, अतिरिक्त छात्रावास, म्यूजियम, विशिष्ठ अतिथि गृह, 300 बैठक क्षमता का ऑडिटोरियम तथा इंडोर व आउटडोर स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा है।
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार शुक्ल, सहायक निदेशक यूआईआरडी डॉ0 धीरेन्द्र शाह, डॉ0 एमपी खाली व प्रशिक्षु अधिकारी उपस्थित थे।


जिला सूचना कार्यालय, ऊधम सिंह नगर।