Thursday 31/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

सीएम के सपने को डीएम ने लगाए पंख, एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया 525 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा।

रूद्रपुर, 28 नवंबर, 2024/सू0वि0- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने पन्तनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण की बैठक लेते हुए कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को उत्तराखण्ड सरकार द्वारा 524.70 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा दे दिया गया है। इसलिए निदेशक पन्तनगर एयरपोर्ट भूमि की पजेशन लेते हुए अपने सर्वे व निर्माण के कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ कर लें।
जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट आथॉरिटी को 524.78 एकड़ भूमि का जिला प्रशासन व पन्तनगर एयरपोर्ट आथॉरिटी द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर कॉर्डिनेट भी उपलब्ध करा दिए गए हैं, टीडीसी की भूमि जो एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में आ रही है उसमें भवन, कार्यालय आदि के ध्वस्तीकरण हेतु टेण्डर व पन्तनगर विश्वविद्यालय के भी भवन, शोध संस्थान, कार्यालय आदि जद में आ रहे है उनका भी चिन्हीकरण पूर्व में ही कर लिया गया है। उन्होने कहा कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि चिन्हित कर पजेशन दे दिया गया है व सड़क का सर्वे डीपीआर बनाने के निर्देश दिये गये थे, परियोजना निदेशक एनएचएआई विकास मित्तल ने सर्वे डीपीआर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए जिलाधिकारी को बताया कि भविष्य में ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए एयरपोर्ट मुख्य गेट से पहले एक अंडरपास बनाने की आवश्यकता है जिस हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग को कुल 113 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, उन्होंने कहा कि 103 एकड़ पूर्व में ही मिल गयी है, 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि की आवश्कता है, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त भूमि हस्तांतरित कर दी जायेगी किन्तु उससे पूर्व एयरपोर्ट निदेशक व सहायक निदेशक फार्म से समन्वय करते हुए भौतिक निरीक्षण व सर्वे कर लें।

बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, निदेशक एयरपोर्ट आथॉरिटी मोनिका डेम्बला,परियोजना निदेशक एनएचएआई रूद्रपुर विकास मित्तल, प्रबंधक एनएचएआई मीनू, सहायक निदेशक फार्म पंतनगर डा0 अजय प्रभाकर, टीडीसी से दीपक पांडे आदि उपस्थित थे।

जिला सूचना कार्यालय, ऊधम सिंह नगर।