Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

अंतर्राष्ट्रीय गुलदार दिवस के अवसर पर सेंट थॉमस स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। अंतर्राष्ट्रीय गुलदार दिवस के अवसर पर गढ़वाल वन प्रभाग द्वारा सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए ‘वन एवं वन्यजीव’ विषय पर और कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए ‘वनाग्नि का वन एवं वन्यजीवों पर प्रभाव’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपप्रभागीय वनाधिकारी पौड़ी आयशा बिष्ट ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से छात्रों को गुलदार की पारिस्थितिकी तंत्र में महत्ता,मानव-वन्यजीव संघर्ष के प्रमुख कारण और गुलदार के साथ मानव के सह-अस्तित्व के लिए आवश्यक जीवनशैली में परिवर्तन के बारे में जानकारी दी। कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग में ‘वन एवं वन्यजीव’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में आशवी सैनी प्रथम स्थान पर,आयांश द्वितीय तथा समृद्धि तीसरे स्थान पर रहीं जबकि कक्षा 6 से 8 तक के वर्ग में ‘वनाग्नि का वन एवं वन्यजीवों पर प्रभाव’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता में नाविका बोरा प्रथम स्थान,आरोही भंडारी द्वितीय तथा अविकल रोडियल तीसरे स्थान पर रहे। आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ लक्की शाह,उप-प्रभागीय वन अधिकारी थलीसैंण,सेंट थॉमस प्रबंधक फादर जीजो पैलाथिंकल,प्रिंसिपल सिस्टर सौमिनी,शिक्षक और नागदेव रेंज के कार्मिक उपस्थित रहे।