Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

नैनीताल में नाबालिग से हुए जघन्य अपराध पर बार एसोसिएशन सख्त, न्याय दिलाने को बनाए छह अधिवक्ताओं का पैनलमुख्यमंत्री को पत्र भेज जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग

भवाली। नैनीताल में नाबालिग बच्ची के साथ हुए घिनौने अपराध को लेकर नैनीताल बार एसोसिएशन ने गंभीर रुख अपनाया है। एसोसिएशन ने सांसद अजय भट्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजते हुए कहा कि पीड़िता और उसका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे पोक्सो कोर्ट तक आना-जाना उनके लिए कठिन है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना के लिए पूर्व में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार द्वारा मुख्य सचिव को पत्र लिखा जा चुका है। यदि नैनीताल मुख्यालय में जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन होता है तो पीड़िता को शीघ्र न्याय मिल सकेगा पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नैनीताल बार एसोसिएशन ने छह अधिवक्ताओं का पैनल गठित किया है जिसमें अधिवक्ता गोपाल सिंह कपकोटी मनीष मोहन जोशी पंकज सिंह चौहान सुभाष जोशी मुन्नी आर्या और आकांक्षा शामिल हैं। यह पैनल पीड़िता की ओर से केस की पैरवी करेगा। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद सचिव दीपक रुवाली उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान दीपक दत्त पांडेय प्रीति साह तारा आर्या शंशाक कुमार गौरव कुमार आदि मौजूद रहें