Sunday 06/ 04/ 2025 

Bharat Najariya
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर‌ जरूरतमंद 50 परिवारों को किया राशन का वितरणलोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मनीष व सतीश होंगे आमने-सामने महामंत्री पद पर विवेकऔर प्रमोद में होगी सीधी टक्करराजनीति में छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं -बंशीधर भगतडी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजनजेसीज के छात्र श्रेयांश साहू का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में तृतीय स्थानगुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर बाबा भगवंत भजन सिंह ने आठ बच्चों को किया पुरस्कृततीसरी बार मोदी सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपाइयो ने मिष्ठान वितरण कर किया ख़ुशी का इजहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक निर्णयों वालायुवक ने लगाई फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त परिजनों में मचा कोहरामनीट परीक्षा में भवाली निवासी नूपुर का शानदार प्रदर्शन।पूर्व विधायक ने पंच मंदिर एवं शिव मंदिर 84 घंटा पर पहुंच कर शनि महाराज का आशीर्वाद किया प्राप्त
राजनीति

पूर्व विधायक ने पंच मंदिर एवं शिव मंदिर 84 घंटा पर पहुंच कर शनि महाराज का आशीर्वाद किया प्राप्त

  • पूर्व विधायक ने पंच मंदिर एवं शिव मंदिर 84 घंटा पर पहुंच कर शनि महाराज का आशीर्वाद किया प्राप्

 

शनि देव जी की जयंती के उपलक्ष में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आदर्श कॉलोनी शनि देव व मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं रम्पुरा शिव मंदिर 84 घंटा में पहुंच कर माथा टेका एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ की पूजा करने से शनि देव और पितृ प्रसन्न होते हैं। शनि जयंती के दिन पीपल के पेड़ पर सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर चढ़ाएं। पीपल के पेड़ के चारों तरफ कच्चा सूत 7 बार लपेटे। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है।

शनि जयंती के दिन साथ ही इस दिन एकाक्षरी मंत्र ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ का सुबह शाम 108 बार जप करें। ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, संजय ठुकराल, राजकुमार सीकरी, गगन ग्रोवर, ललित बिष्ट, सुरेश मित्तल, पंडित जी नरेश शर्मा, लालमन कोली , रामसेवक कोली ,बालक राम कोली, बंटी कोली ,विशाल मेहरा आदि लोगों उपस्थित थे

Check Also
Close