युवक ने लगाई फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त परिजनों में मचा कोहराम

–
रुद्रपुर के थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली.. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेजा है.. ट्रांजिट कैम्प के स्वरूप नगर वार्ड 08 निवासी राजमिस्त्री कृपा सरकार पुत्र बाबू सरकार ने पत्नी से विवाद के बाद गले में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी रोशनी तीनपानी स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है।उसकी पत्नी पास ही में रह रहे अपने भाई के पास चली गई। कृपा उसे लेने के लिए रात को गया था। लेकिन वह उसके साथ नहीं आई। इससे नाराज होकर कृपा सरकार ने अपने कमरे में जाकर टीन शेड की बल्ली में अपनी पत्नी की साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद जब उसके पिता उसके कमरे में पहुंचे तो वह लटका मिला। परिजनों के शोर शराबा सुन कर पडौस के लोग एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप भारत सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के पिता बाबू सरकार ने पुलिस को बताया कि रात को दोनों पति पत्नी का विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया। मृतक के एक बेटा और एक बेटी हैं।
