Sunday 06/ 04/ 2025 

Bharat Najariya
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर‌ जरूरतमंद 50 परिवारों को किया राशन का वितरणलोहाघाट व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर मनीष व सतीश होंगे आमने-सामने महामंत्री पद पर विवेकऔर प्रमोद में होगी सीधी टक्करराजनीति में छोटे-मोटे झटके लगते रहते हैं -बंशीधर भगतडी पी एस ने किया अभिभावकों के लिए इफेक्टिव पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजनजेसीज के छात्र श्रेयांश साहू का अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में तृतीय स्थानगुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर बाबा भगवंत भजन सिंह ने आठ बच्चों को किया पुरस्कृततीसरी बार मोदी सरकार बनने पर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर भाजपाइयो ने मिष्ठान वितरण कर किया ख़ुशी का इजहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल होगा ऐतिहासिक निर्णयों वालायुवक ने लगाई फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त परिजनों में मचा कोहरामनीट परीक्षा में भवाली निवासी नूपुर का शानदार प्रदर्शन।पूर्व विधायक ने पंच मंदिर एवं शिव मंदिर 84 घंटा पर पहुंच कर शनि महाराज का आशीर्वाद किया प्राप्त
राज्य

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर‌ जरूरतमंद 50 परिवारों को किया राशन का वितरण

अमृत प्रचार संगत के कथा वाचक ज्ञानी गुज्जर सिंह एवं समाज सेविका ज्योति अरोड़ा द्वारा किया गया राशन वितरण का शुभारंभ
गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व के मौके पर सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा एक नई पहल करते हुए 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान करने का शुभारंभ किया गया। गुरुद्वारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अमृत प्रचार संगत के असंध, हरियाणा निवासी कथावाचक ज्ञानी गुज्जर सिंह द्वारा की गई उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब में छह गुरु साहिबान ,15 भक्त,11 भट्ट और तीन गुरसिखों की वाणी गुरु अर्जन देव जी ने संपादित की। उन्होंने बताया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब मानवता का संरक्षण करने वाला एक ऐसा स्रोत है जिसकी वाणी पढ़कर सुनकर एवं उपदेशों पर अमल करके हम अपने जीवन में एक नया बदलाव ला सकते हैं और हमारा आत्मिक जीवन सुखी रह सकता है । सिख मिशनरी कॉलेज की
गदरपुर इकाई के आयोजक देवेंद्र सिंघ द्वारा बताया गया कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के मौके पर 50 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट प्रदान करने का फैसला सभी मेंबरों द्वारा लिया गया है जिसका शुभारंभ ज्ञानी गुज्जर सिंह और भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति अरोड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि जरूरत मंद परिवारों को चिन्हित करके घर-घर उन्हें राशन एवं वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। वहीं ज्योति अरोड़ा ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा भी हर संभव सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि जरूरतमंद परिवारों की सहायता के लिए हम जागरूक हों। इस मौके पर स,सादा सिंह, सिंदर क्षयसिंह, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह, हरभजन कौर ,मनजिंदर कौर, रीना बजाज, डिंपल अनेजा, रीना शर्मा,भूपिंदर कौर,प्रभनूर कौर, आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close