Almora News:गांधी पार्क में आंदोलन को 10 दिन पूरे क्षेत्र की जनता में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश
गांधी पार्क में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर के राष्ट्र नीति संगठन के तत्वाधान में और एडवोकेट विनोद चंद्र तिवारी के नेतृत्व में गांधी पार्क में धरना दसवें दिवस भी जारी रहा कई क्षेत्रीय लोगों ने आज के आंदोलन में प्रतिभाग़ किया और गहरी नाराजगी जताई है।।
गांधी पार्क में 3 मांगों को लेकर के आंदोलन चल रहा है जिनमें
ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल चाण मैं कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा जीआईसी खूंट विद्यालय में पानी देने और उत्तराखंड पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति घोषित करने की मांग की जा रही है।
गांधी पार्क में चल रहे आंदोलन को अब तक हजारों लोगों समेत सभी विपक्षी दलों का समर्थन मिल गया है जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, समेत तीसरे मोर्चे के सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी समर्थन इसे मिल चुका है।
10 दिनों से ज्यादा समय से चल रही आंदोलन पर अभी तक जिला प्रशासन के अधिकारियों और लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अधिकारियों द्वारा कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आने पर क्षेत्र की जनता ने गहरा रोष व्यक्त किया है क्षेत्र की जनता ने केंद्रीय सड़क मंत्री अजय टम्टा से लेकर जिला अधिकारी की छुट्टी पर गहरी नाराजगी जाहिर की है और आने वाले समय में सरकार का विरोध प्रखर तरीके से गांव-गांव जाकर करने का संकल्प आज गांधी पार्क से लिया गया है।
आज गांधी पार्क में उपस्थित वक्ताओं ने ऐलान किया कि जल्दी से आंदोलन को गांव-गांव ले जाया जाएगा और छोटी-छोटी सभाओं के माध्यम से जिला प्रशासन और सरकार की पोल खोली जाएगी।
आज आंदोलन में ,महेंद्र आर्य, भैरव गोस्वामी, गीता मेहरा,राजेंद्र प्रसाद,दीपक आर्य, आनंद सिंह, भावना पांडे, पीसी साह, समेत कई लोग मौजूद रहे।।