Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

सीओ श्रीनगर अनुज कुमार के नेतृत्व में श्रीनगर कस्बे में पौड़ी पुलिस का चला डोर-टू-डोर सत्यापन व चेकिंग अभियान

श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने हुते सत्यापन अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक-7.5.2025 को क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी कोतवाली श्रीनगर के नेतृत्व में श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संयुक्त रूप से श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत बाहरी व्यक्तियों,मजदूरों/किरायदारों के सत्यापन हेतु वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया। इस सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा डोर-टू-डोर जाकर मकान मालिकों से उनके घरों में किराये पर रह रहे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की जांच की गई साथ ही जिन मकान मालिकों या भवन स्वामियों द्वारा अपने किरायेदार,नौकर आदि का सत्यापन नहीं कराया है उसके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गयी। इस अभियान के दौरान श्रीनगर पुलिस द्वारा कुल 215 किरायेदारो/मजदूरों/रेडी/ठेली वालों के भौतिक सत्यापन किया गया जिसमे से 8 मकान मालिको द्वारा अपने किरायेदारों/नौकरों का पुलिस सत्यापन न कराने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत प्रत्येक मकान मालिकों पर 10-10 हजार रूपये का चालान कर कुल 80,000/-रूपये के चालान की धनराशि को माननीय न्यायालय को प्रेषित किए गया। इससे पूर्व क्षेत्राधिकारी श्रीनगर महोदय द्वारा चार धाम यात्रा में लगे समस्त पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश देकर भली-भांति ब्रीफ किया गया साथ ही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत श्रीनगर में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की लगातार सघन चेकिंग की जा रही है व किसी भी प्रकार की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पौड़ी पुलिस का सत्यापन व चेकिंग अभियान अनवरत जारी है।