Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

मसूरी में एमडीडीए ने मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा 2017 में कैमल बैक रोड माउट रोस पर किये गए निर्माण को किया ध्वस्त



मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी नगर पालिका परिषद द्वारा 2017 में कैमल बैक रोड माउंट रोस पर अवैध तरीके से निर्मित करीब एक दर्जन दुकानों और उसके ऊपरी मंजिल को ध्वस्त कर दिया गया है। मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रेम प्रकाष सेमवाल के नेतृत्व में षुक्रवार को पुलिस बल की मौजूदगी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। प्रेम प्रकाष सेमवाल ने बताया कि मसूरी नगर पालिका परिशद द्वारा कैमल बैक रोड माउट रोस पर सडक किनारे अनाधिकृत रूप् से किये गए बडे निर्माण पर विभाग द्वारा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास प्राधिकरण 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए वाद संख्या 85/सी/एम/17-18 नियोजित किया गया था । जिसपर प्राधिकरण सयुक्त सचिव के द्वारा सुनवाई करते हुए पालिका द्वारा किये गए निर्माण को ध्वस्त करने के निर्देश दिये गए थे जिसको लकर मसूरी नगर पालिका परिशद द्वारा कमिश्नर गढ़वाल के कोर्ट में अपील की गई थी जिसको कमिश्नर गढ़वाल ने सुनाइ्र के बाद खारिज कर दिया गया था। उन्होंने बताया संयुक्त सचिव एमडीडीए एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह द्वारा नगर पालिका द्वारा निर्मित निर्माण को शुक्रवार को ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन करते हुए प्राधिकरण द्वारा जेसीबी और मजदूरों के माध्यम से पालिका के निर्माण को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है। वही इस मौके पर नगर पालिका परिषद के द्वारा भी अपना पक्ष रखा गया उन्होंने कहा कि 9 मई को पालिका द्वारा कैमल बैक रोड माउंट रोस पर किये गए निर्माण को लेकर उच्च न्यायालय में सुनवाई थी ऐसे में उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद ही एमडीडीए को कार्रवाई की जानी चाहिए थी परंतु एमडीडीए द्वारा उच्च न्यायालय पर का निर्णय का इंतजार नहीं किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस मौके पर मसूरी कोतवाल सतोश कुंवर, अवर अभियंता अनुज पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।