प्रदेश में चल रही चारधाम यात्रा व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पौड़ी पुलिस अलर्ट होने के साथ ही मुस्तैदी से कर रही ड्यूटियों का निर्वहन
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश में प्रचलित चारधाम यात्रा व वर्तमान परिस्थितियों के मध्यनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पौड़ी पुलिस अलर्ट होने के साथ ही मुस्तैदी के साथ ड्यूटियों का निर्वहन कर रही है। पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री (lTBP) व ATS फोर्स के साथ संयुक्त रूप से जनपद में लगातार सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही करने के साथ ही सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए जनपद में सभी चेक पोस्टों/ बैरियरों पर वाहनों, व्यक्तियों की सघनता से चेकिंग की जा रही है और जनपद में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस,ATS व पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों तथा अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है। समस्त राजपत्रित अधिकारियों,कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बैरियरों/चेक पोस्टो पर सघन चेकिंग करने के साथ ही होटल,ढाबों,रेस्टोरेन्टों,धर्मशालाओं,बस अड्डों आदि पर भी पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रभावी चैकिंग कर संदिग्धो/अराजक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जा रही है।