Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

बांग्ला समाज के मशहूर भागवत कथा वाचक श्री श्याम जी महाराज का हुआ आकस्मिक निधन, सर्वसमाज में शोक की लहर

रुद्रपुर. बांग्ला समाज के मशहूर भागवत कथा वाचक श्री श्याम जी महाराज (45) का विगत रात्रि ऐम्स ऋषिकेश में आकस्मिक निधन हो गया। श्री श्याम जी विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।

आज गमगीन मोहाल मैं शिव नगर स्थित शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहा पर उनके बेटो ने उन्हें मुखाग्नि दी।

समाजसेवी सुशील गाबा ने दिवंगत स्वर्गीय कथा वाचक श्याम जी महाराज को अपने श्रद्धासुमन भेंट किए और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

श्री गाबा ने कहा कि श्री श्याम जी महाराज के सुमधुर कंठ से निकलने वाली भागवत कथाओं को सुनकर सभी के मन में बहुत शीतलता और शांति आती थी । श्रद्धालु देर तक उनकी कथाकों एकटक सुनते थे और धर्म लाभ उठाते थे। आज स्वर्गीय श्याम जी महाराज के आकस्मिक निधन से बांग्ला समाज के साथ साथ सर्व समाज को भी छति पहुंची है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

इस दौरान पूर्व पार्षद दिलीप अधिकारी, समाज सेवी प्रदीप ढाली, रोबिन विस्वास, पार्षद शुभम दास, पूर्व पार्षद मोनू निषाद, अमित सरकार, गौतम घरामी, आनंद शर्मा, आशीष बाला, अभिमन्यु साना, सुब्रत विस्वास, गणेश सरकार, अखिल विस्वास, सतनाम सिंह, विकास मलिक, विश्वजीत मंडल, सुशील भगत, आदि सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।