Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

चार धाम यात्रियों को खूब भा रहे हैं लोकल प्रोडेक्ट स्थानीय लाल चावल की जमकर कर रहे हैं खरीददारी


चार धाम में यात्रा इस वक्त अपने चरम पर है होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों स्थानीय ग्रामीण को भी इसका लाभ मिल रहा है स्थानीय क्षेत्रों में उत्पादन किए जा रहे प्रोडक्टों को चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु काफी पसंद कर रहे हैं जिस तरह होमस्टे संचालक होमस्टे में रहने वाले यात्रियों को स्थानीय खानपान से रूबरू कर रहे हैं हीं स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूह के द्वारा जिसमें 16 ग्राम सभाएं की महिलाएं मिलकर कम कर रही है उनके द्वारा यात्रा पर आने वाले यात्रियों को स्थानीय मोटा अनाज जैसे लाल चावल झंगोरा राजमा गहत कोदा चोलियी इत्यादि स्थानीय प्रोडक्ट को यात्री काफी पसंद कर रहे हैं जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखवा में आकर लोगों से स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने का अनुरोध किया था जिससे उत्तराखंड देवभूमि में आ रहे हैं लोगों को यहां की संस्कृति प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ स्थानीय उत्पादक को भी मार्केट मिल सके जिससे कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले वहीं समूह सहायता की महिलाओं का कहना है कि लाल चावल खाने से शुगर जैसी बड़ी बीमारियां ठीक हो सकती है वही मध्य प्रदेश से आए छात्रों का कहना है कि यहां का जिस तरह वातावरण सुंदर है सुंदर-सुंदर वादियों हैं व्यवहारिक कुशल लोग हैं इस तरह यहां का भोजन भी अपने आप में एक उच्च कोटि का भोजन है जिससे कि तन मन स्वस्थ सुंदर रहता है जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री यमनोत्री धाम के कहीं पड़ावों पर यहां की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के प्रोडक्टों की भारी डिमांड है ओर यात्री उत्तराखंड की यादों के तोर पर इन स्टालों में जमकर खरीदारी कर रहे है