Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

दो दिवसीय नवाचारी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन


गदरपुर। साहसिक कदम के रूप में अगस्त्या इन्टरनेशल फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शिक्षाविदों और विशेषज्ञों के सहयोग से एक नवाचारी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत किया । यह पहल शिक्षा क्षेत्र के लिए आशा का प्रकाश करती है,जो शिक्षकों को आधुनिक शैक्षणिक चुनौतियों को सफलतापूर्वक संभालने के लिए आवश्यक उपकरणों और कौशलों से लैस करने का उद्देश्य रखती है।
यह कार्यक्रम विभिन्न मॉड्यूलों को कवर करने वाला एक समग्र प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जो शिक्षण पद्धतियों को संशोधित करने, छात्र सहभागिता को प्रोत्साहित करने और गतिशील कक्षा वातावरण को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। कार्यशालाओं, सेमिनारों, और हैंड्स-ऑन सत्रों के मिश्रण के माध्यम से शिक्षक विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षण तकनीकों का उपयोग करने के लिए आत्मविश्वास प्राप्त करेंगे, जो विविध शैक्षणिक शैलियों को सेवा करते हैं और समूचे छात्र विकास को प्रोत्साहित करते हैं।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में आयोजित 2 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री शावेद आलम (खंड शिक्षा अधिकारी), प्रकाश शर्मा, जोशी जी, श्रीमती रश्मि आर्या (प्राचार्य), श्रीमती नंदिनी शर्मा (शिक्षक) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्वलित करने के उपरांत शिक्षक सदस्यों का स्वागत किया गया।इस दौरान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की ओर शिक्षाविदों को प्रेरित किया गया।
श्री विकाश तिवारी (रीजनल हेड) और श्री रोहित (एरिया लीड) आदि के मार्गदर्शन में श्री अजब सिंह धाकड (IMT), मिस शिवानी पपनेजा,और मिस नेहा नरूला ने शिक्षकों को प्रशिक्षण करवाने में मदद की।

इसके अतिरिक्त बताया गया कि कार्यक्रम शिक्षा में तकनीक को समाहित करने के महत्व को भी दर्शाता है। शिक्षकों को डिजिटल उपकरणों का उपयोग बढ़ावा देने और मूल्यांकन के लिए विशेषज्ञता प्रदान करके कार्यक्रम शिक्षाविदों को यह सुनिश्चित करता है कि वे 21वीं सदी के छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार हैं और शैक्षिक संस्थानों में जीवन भर की शिक्षा की संस्कृति को स्थापित करते हैं।