डॉ.अतुल बमराडा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला विशेष सम्मान
श्रीनगर गढ़वाल। शैक्षिक एवं तकनीकी नवाचारों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल के अध्यापक डॉ.अतुल बमराडा को 5 वे इंटेलिजेंट विज़न और कंप्यूटिंग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICIVC 2025) में सत्र समन्वयक के रूप में उनके बहुमूल्य सहयोग हेतु इक्फाई विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मेलन 13 से 14 जून, 2025 के दौरान आयोजित किया गया,जिसमें टी एस 18 इंटेलीजेंट सिस्टम सत्र का समन्वयन डॉ.बमराडा ने किया। सम्मेलन का आयोजन सोफ्ट कम्प्युटिंग रिसर्च सोसाइटी और इक्फाई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। जिसमें देश-विदेश के अनेक शोधकर्ता,शिक्षाविद एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन में डॉ.बमराडा की भूमिका को सराहा गया,जिन्होंने वैज्ञानिक संवाद,शोध पत्रों के संचालन और तकनीकी सत्रों के सुचारु संचालन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। सम्मेलन आयोजकों ने डॉ.बमराडा के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया। यह उनके शैक्षिक नेतृत्व और वैश्विक तकनीकी संवाद में सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है। यह सम्मान न केवल डॉ.बमराडा की व्यक्तिगत उपलब्धि है,बल्कि यह उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए भी गौरव का विषय है,जहां से एक शिक्षक ने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। यह उपलब्धि डॉ.बमराडा के नवाचारों और शिक्षण में उनके समर्पण को दर्शाती है।