Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

डॉ.अतुल बमराडा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला विशेष सम्मान

श्रीनगर गढ़वाल। शैक्षिक एवं तकनीकी नवाचारों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौरखाल के अध्यापक डॉ.अतुल बमराडा को 5 वे इंटेलिजेंट विज़न और कंप्यूटिंग अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन (ICIVC 2025) में सत्र समन्वयक के रूप में उनके बहुमूल्य सहयोग हेतु इक्फाई विश्वविद्यालय देहरादून द्वारा सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मेलन 13 से 14 जून, 2025 के दौरान आयोजित किया गया,जिसमें टी एस 18 इंटेलीजेंट सिस्टम सत्र का समन्वयन डॉ.बमराडा ने किया। सम्मेलन का आयोजन सोफ्ट कम्प्युटिंग रिसर्च सोसाइटी और इक्फाई विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। जिसमें देश-विदेश के अनेक शोधकर्ता,शिक्षाविद एवं तकनीकी विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन में डॉ.बमराडा की भूमिका को सराहा गया,जिन्होंने वैज्ञानिक संवाद,शोध पत्रों के संचालन और तकनीकी सत्रों के सुचारु संचालन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। सम्मेलन आयोजकों ने डॉ.बमराडा के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें विशेष सम्मान प्रदान किया। यह उनके शैक्षिक नेतृत्व और वैश्विक तकनीकी संवाद में सक्रिय भागीदारी का प्रतीक है। यह सम्मान न केवल डॉ.बमराडा की व्यक्तिगत उपलब्धि है,बल्कि यह उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य के लिए भी गौरव का विषय है,जहां से एक शिक्षक ने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। यह उपलब्धि डॉ.बमराडा के नवाचारों और शिक्षण में उनके समर्पण को दर्शाती है।