देहरादून,बजरंग दल द्वारा संचालित साप्ताहिक मिलन केंद्र घंटाघर प्राचीन शिव हनुमान मंदिर प्रांगण पर रहा
मुख्य रूप केंद्र पर से बच्चों की भागीदारी बढ़ने पर बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु हनुमान चालीसा पाठ के साथ-साथ धार्मिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सनातनी बच्चों से हिंदू धार्मिक ग्रंथ रामायण, महाभारत व हनुमान चालीसा से संबंधित कुछ प्रश्नों के उत्तर मांगे जाते हैं और जिसमे उत्तर देने वाले बच्चों को सूक्ष्म उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया जा रहा है ।
कार्यक्रम प्रारंभ कर बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने कहा जिस प्रकार हिंदू समाज में धार्मिक आचरण व भाव की बढ़ोतरी हो रही है उसी प्रकार से ही हमें धार्मिक मान बिंदुओं के अनुसार अपने जीवन शैली में परिवर्तन लाना चाहिए और जीवन में पारदर्शिता और पवित्रता का समावेश प्रथम चरण में होना चाहिए भले ही आप आज वर्तमान में शीघ्रता से अपने जीवन शैली में परिवर्तन न कर पाए परंतु धीरे-धीरे चरित्र निर्माण, खानपान व वेशभूषा मे परिवर्तन के लिए नियम अवश्य बनाएं जिससे आपका सामाजिक दायरे में लोगों से मेल मिलाप में आपके इस परिवर्तन के सकारात्मक परिणाम आपको दिखाई देंगे हम हनुमान चालीसा केंद्र के पर अपनी उपस्थिति से अपने जीवन में चरित्र निर्माण का संकल्प ले तो चरित्र निर्माण का यह व्यवहार बदलाव मुश्किल नहीं होगा बल्कि सत्संग के माध्यम से जुड़े सकारात्मक दृष्टिकोण से हमको प्राप्त होगा यहां ऐसे लोग आपको मिलेंगे जो आपके जीवन के दुर्व्यसन को हटाने में आपका सहायक बनेंगे इसलिए विहिप बजरंग दल द्वारा संचालित इन सभी हनुमान चालीसा केंद्रों पर सामाजिक जीवन, चरित्र निर्माण , देश, धर्म व समाज के हित में आप क्या अच्छा कर सकते हैं इन्हीं सभी विषयों को प्रमुखता से संगठन द्वारा रखा जाता है आज संपूर्ण विश्व अगर भारत को महान मानता है तो उसकी जीवन शैली, आचार विचार व्यवहार की वह मजबूत पद्धति जिसके माध्यम से जीवन जीना अत्यंत सुलभ है । सनातन का गौरव स्वाभिमान सम्मान है क्या हमें यह मानकर आगे बढ़ना होगा उसके बाद सभी ने सामूहिक हनुमान चालीसा, हनुमानअष्टक, बजरंग बाण व आरती कर भंडारा प्रसाद प्राप्त किया भंडारे का आयोजन मुख्य अतिथि के रूप में व्यापारी अशोक कोहली द्वारा रहा , मौके पर उपस्थित हरबंस कुकरेजा, प्रखंड अध्यक्ष राजेश सोमवंशी,अमन राजवंशी,नवीन गुप्ता, सुरक्षा प्रमुख सौरभ गौतम ,अमित पासी, हरीश सेठ्ठी, आदित्य वाधवा,प्रेम सेठ्ठी, अनिल चौहान,आशीष बलूनी,अनीता चौहान , रंजना सहानी, हरीश पन्नू, विशाल चौधरी, मनोज जुनेजा, संदीप वाधवा, सुरेश गुप्ता, वाणी कुकरेती, अजय कपूर, पिंकी सरीन, शुभम , सांकेत त्यागी, मोहित जायसवाल, बृजेश चौहान, व अन्य सैकड़ो लोग रहे।