Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मसूरी में बीजेपी मंडल ने मनाया डॉक्टर्स डे, नए सीएमएस का हुआ स्वागत और पुराने को दी विदाई



मसूरी में डॉक्टर्स डे के अवसर पर मसूरी उप-जिला चिकित्सालय में भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। साथ ही, नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॉ. खजान सिंह चौहान का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, जबकि पूर्व सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह को विदाई दी गई।
समारोह के दौरान डॉ. खजान सिंह चौहान ने कहा कि जनता के सहयोग और सुझावों से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने अस्पताल में एक जनसंपर्क अधिकारी की नियुक्ति कर दी है, जिससे मरीजों और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो।डॉ. चौहान ने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब उन्हें लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा, बल्कि प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टर उनकी जांच करेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और नगरपालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी और स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन के सहयोग से मसूरी के उप-जिला अस्पताल को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से मरीजों का इलाज और सुविधाएं और अधिक सुलभ बनाई जाएंगी। पूर्व सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह के प्रयासों की सराहना करते हुए डा. चौहान ने कहा कि उनके नेतृत्व में अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
इस अवसर पर पूर्व सीएमएस डॉ. यतेन्द्र सिंह ने कहा कि वे अब भी मसूरी की जनता की सेवा के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि व सीएमएस के पद से हटने के बाद भी वह सप्ताह में दो दिन मसूरी के उप-जिला चिकित्सालय में सेवा देंगे। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के सहयोग से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार किया गया है। उनके कार्यकाल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड मशीन, और अन्य आधुनिक उपकरण अस्पताल में उपलब्ध कराए गए हैं, साथ ही स्टाफ की भी भर्ती की गई है जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी डॉक्टरों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं दीं और अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज व स्वास्थ्य सुविधाएं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अस्पताल के संचालन में बीजेपी मंडल की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस मौके पर विजय विंदवाल, सभासद अमित भट्ट, अरविंद सेमवाल, उज्जवल नेगी, अनिता धनाई, कमला थपलियाल,सुषमा रावत, अवतार कुकरेजा, अनिल सिंह अन्नू, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।