जलभराव से निजात को लेकर अधिकारियो का निरीक्षण
जलभराव की समस्या को देखते हुए डीडी चौक सहित अन्य कई जगह पर पुलिया निर्माण का काम नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। रुद्रपुर के एसडीएम मनीष बिष्ट और मुख्य नगर अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने संयुक्त रूप से डीडी चौक सहित अन्य जगह जलभराव की स्थिति को देखते हुए निरीक्षण किया। इस दौरान रुद्रपुर नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी नरेश चंद्र दुर्गापाल ने बताया जहां जलभराव की समस्या हो रही है उसको ठीक करने का काम किया जा रहा है। डीडी चौक पर जल भराव की समस्या ना हो इसको देखते हुए नाले पर पुलिया को ऊंचा करके बनाया जा रहा है। आज उन्होंने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, इस दौरान कार्यदाई संस्था को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा बरसात के समय किसी भी तरह क्षेत्र में जलभराव ना हो इसको देखते हुए जिले के डीएम उदयराज सिंह के निर्देशों पर काम किया जा रहा है।