Saturday 15/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

रक्षाबंधन पर नगला में बंधा अनोखा प्रेम का धागा, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने 600 बहनों से लिया रक्षा का संकल्प

नगला: राखी का त्योहार, जिसे भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है, नगला में इस बार एक अनोखे अंदाज में मनाया गया। इस अवसर पर, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एक ऐसा उदाहरण पेश किया, जिसने सभी के दिलों को छू लिया और नगला के इतिहास में इसे एक अविस्मरणीय दिन बना दिया। कार्यक्रम के दौरान, राजेश शुक्ला ने 600 से अधिक बहनों से अपने दोनों हाथों पर राखी बंधवाई। यह सिर्फ एक रस्म नहीं थी, बल्कि हर बहन के चेहरे पर मुस्कान और आंखों में विश्वास की चमक बिखेरने वाला पल था। जैसे ही हर बहन ने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधी, एक नया संबंध, एक नई सुरक्षा की भावना जन्म लेती गई। राजेश शुक्ला ने न केवल राखी बंधवाई, बल्कि उन्होंने प्रत्येक बहन को एक पौधा भी भेंट किया। उन्होंने कहा, “यह पौधा हमारी भावनाओं का प्रतीक है। जैसे इस पौधे की देखभाल हम करेंगे, वैसे ही मैं आपके रिश्ते की, आपके सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाऊंगा।”
अपने संबोधन में राजेश शुक्ला ने कहा, “जब भी नगला पर कोई विपत्ति आएगी, सबसे पहले आपका यह भाई आपकी रक्षा के लिए सबसे आगे खड़ा मिलेगा।” यह वादा, उनके शब्दों में नहीं, बल्कि उनके दिल की गहराइयों से निकला था, जिसने वहां मौजूद हर बहन के दिल में उनके प्रति अटूट प्रेम और सम्मान भर दिया। इसके अलावा, राजेश शुक्ला ने नगला के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराया। उन्होंने कहा, “नगला को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए मैंने नगर पालिका का गठन करवाया है। यह सिर्फ एक प्रशासनिक कदम नहीं है, बल्कि नगला के हर नागरिक के जीवन में खुशहाली और प्रगति लाने का मेरा संकल्प है।” पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के इस प्रेरणादायक कदम ने न केवल बहनों के दिलों में अपनी जगह बनाई, बल्कि नगला को विकास की दिशा में एक नई राह भी दिखाई।
इस रक्षाबंधन पर नगला में सिर्फ राखी का धागा नहीं, बल्कि एक मजबूत, स्थायी और भावनात्मक बंधन बंधा, जिसने हर बहन को यह विश्वास दिलाया कि उनका भाई हमेशा उनके साथ है, चाहे कोई भी परिस्थिति हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरस्वती देवी, फूलवती देवी, मीरा देवी, शीला देवी, शोभा यादव, विमला रावत, देवकी बिष्ट, पुनीता, हेमा जोशी, सीमा देवी, गिरिजा देवी, पार्वती जोशी, चंद्रा देवी, रजनी देवी, पुष्पा देवी, गोविनी देवी, गंदा देवी, पार्वती, सोनाली दुबे, किरण शर्मा, ममता लोनी, गीता पुजारा, भावना बोरा, आशा शर्मा, रागिनी देवी, हेमा, विमल बिष्ट, लक्ष्मी देवी, नारायण सिंह अरमौली, महेंद्र सिंह बाल्मीकि, रामू बिष्ट, पप्पू बिष्ट, दनुज यादव, विदेशी प्रसाद, रघुनाथ सिंह, राधावल्लभ जोशी, राजू, मनोज यादव, मथुरा दत्त, रामेश्वर, रमाकांत, वीरेंद्र यादव, पप्पू बिष्ट, सुनील रोहिल्ला, अनिल यादव, हरीश जोशी, रामजतन, रामनरेश कुशवाहा, राजू, राधेश्याम, मुन्ना, विशाल साहू, रवि यादव, मोहन सिंह बिष्ट, गोपाल जोशी उपस्थित थे।