Friday 18/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

देहरादून ,श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर में मां भगवती के सप्तम स्वरूप मां कालरात्रि देवी की पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर पंडित आशीष उनियाल जी ने श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किया

नारी का सम्मान

पंडित जी ने कहा कि जो भी नारी का सम्मान करता है मातृशक्ति का आदर करता है मां भगवती भी उसी पर प्रसन्न होती है एक तरफ तो हम कंजिकाओ का पूजन करते हैं दूसरी हो उनकी भूर्ण में ही हत्या कर रहे हैं जो तत्काल बंद होनी चाहिए जब कन्या ही नहीं होंगी तो कंजिकाओ का पूजन कैसे होगा मां को पाने के लिए मातृशक्ति का आदर सम्मान और सुरक्षा आवश्यक है

मेला मैया की भजन संध्या का
सांय काल में श्री रिंकू जागरण पार्टी ने चलो भक्तो चलो मां के द्वारे, आजा मां तुझे दिल ने पुकारा, मां का चोला है रंग लाल के साथ ही जब मेला मैया का लगदा है एक बार गया तो सभी भक्तजन अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर झूमने लगे अंत में नवरात्रि पढ़ें गए और सभी को पंचमेवा का प्रसाद वितरित किया गया
कल मध्य रात्रि में होगा सामूहिक हवन
दिगंबर दिनेश पुरी जी ने अवगत करवाया कि कल मध्य रात्रि में मंदिर प्रांगण में पूजा की लगभग 108 दिव्या सामग्रियों के साथ श्री दुर्गा सप्तशती के पाठों के वैदिक मंत्रों के साथ सामूहिक हवन किया जाएगा जो प्रातः तक संपन्न होगा

इस अवसर पर दिगंबर भागवत पुरी दिगंबर दिनेश पुरी आचार्य भारत भूषण भट्ट आशीष उनियाल नवीन गुप्ता अरुण वर्मा रिंकू शर्मा अचल पुंडीर इंद्रेश सनूजा दिलीप सैनी नवीन गुप्ता विक्की गोयल विवेक श्रीवास्तव रोहित अग्रवाल राजेंद्र आनंद एडवोकेट राजकुमार गुप्ता शैलेंद्र सिंघल कान्हा मित्तल दीपक मित्तल संगीता गुप्ता मेघा गर्ग प्रीति गुप्ता कान्ता अग्रवाल आदि भक्त जन उपस्थित रहे l