Saturday 19/ 07/ 2025 

Bharat Najariya
Hello testingराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से पंज प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंट साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया।Uttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगाUttrakhand News:बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी निजी, व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश होगा महंगापूर्व पार्षद ने‌ लगाई जानमाल की सुरक्षा की गुहार, पुलिस के रवैए से हैं नाराजहल्द्वानी में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलेगी तिरंगा यात्राएक्सक्लूसिव खबर: लोनिवि इंजीनियर की सेवा पुस्तिका हुई गायब, अधिकारियों व कर्मचारियों से मंगाए दो मुट्ठी चावल, देवता करेंगे न्यायगवर्नमेंट पेंशनर्स का शिष्टमंडल हल्द्वानी विधायक से मिला, समस्याओं के समाधान की मांग उठाईAlmora News :विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का किया गया आयोजन,अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टम्टा ने की बैठकAlmora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

60 वर्षों से निरंतर पंजाबी रामलीला का मंचन कर रहे हैं हल्दुआ साहू के

उत्तराखंड की जस पुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव हल्दुआ साहू एक ऐसा गांव है जहां पिछले 60 वर्षों से रामलीला का आयोजन निरंतर होता आ रहा है, पंजाबी रामलीला कमेटी हल्दुआ साहू के मंच संचालक 80 वर्षीय संतलाल रहेजा ने बताया कि जब वह 20 वर्ष की आयु के थे तब से वह रामलीला का मंचन करते आ रहे हैं उन्होंने बताया कि 60 वर्ष का समय उनको इस मंच से जुड़े हुए हो गया है और आज उनके बेटे के अलावा उनके पोते 14 वर्षीय पियूष रहेजा भी इस मंच पर अभिनय करते हैं, हल्दुआ साहू में मैं 60 वर्ष से लगातार पंजाबी रामलीला के सफल हर वर्ष हो रहे मंचन के उपलक्ष में इस बार विशाल जूनियर हाई स्कूल के फील्ड में दशहरे मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने इस मेले में प्रभु श्री राम की आरती की, इस क्षेत्र की राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां इस मेले में शिरकत कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद ले चुकी हैं जिनमें पूर्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी पंजाबी रामलीला के समापन के उपलक्ष में आयोजित दशहरे मेले में शिरकत की थी और प्रभु श्री राम की आरती की थी, मेले में इस बार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष राहुल पगया ने बताया की पंजाबी रामलीला इस जिले में जिस प्रकार से अपने मंचन के द्वारा एक अपनी अलग पहचान रखती है और सनातन धर्म की परंपरा को अपने रीति-रिवाज के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला के साथ आने वाले हमारे भविष्य को जागृत करने का कार्य कर रही है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है राहुल पगया द्वारा बताया गया कि पूरे प्रदेश में बहुत कम ऐसी रामलीला है जहां पर वहां के स्थानीय युवा ही इस रामलीला के मंचन को स्वयं करते हैं वहीं उन्होंने हल्दुआ शाहू के युवाओं की तारीफ करते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में जिस प्रकार से यहां के युवा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की लीला के प्रत्येक किरदार को जीवंत कर सनातन धर्म की परंपरा को जिंदा किए हुए हैं व इसके लिए बधाई के पात्र हैं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार बाटला ने बताया कि पंजाबी रामलीला का आयोजन प्रतिवर्ष 13 दिन का होता है जिसमें ग्राम वासियों का और क्षेत्र वासियों का भरपूर सहयोग व प्यार मिलता है ,रामलीला कमेटी के संरक्षक रवि छाबड़ा ने बताया की पंजाबी रामलीला के 60 वर्ष पूर्ण होने पर यहां के लोग चाहते हैं कि प्रदेश सरकार पंजाबी रामलीला को विशेष सहयोग प्रदान करें और मंचन के दौरान आने वाली कुछ मूलभूत समस्याओं का निराकरण करें, पंजाबी रामलीला कमेटी के जिला उपाध्यक्ष व जिला मंत्री भाजपा अमित नारंग ने बताया की हल्दुआ शाहू मैं जिस प्रकार से पंजाबी रामलीला का मंचन पिछले 60 वर्षों से स्थानीय युवा कम संसाधनों में बेहतरीन तरीके से कर रहे हैं वह बहुत जल्दी प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर पंजाबी रामलीला मैं आ रही कुछ आर्थिक समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे विशेष सहायता की मांग करेंगे अमित नारंग ने बताया कि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी इस रामलीला के मंचन के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत पूर्व में कर चुके हैं, इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश खुराना निशु,संधू होटल के स्वामी लाडी सिंह दिवाकर सयाल एडवोकेट विपिन नारंग सुनील नारंग एडवोकेट रोहित अरोड़ा कुंदन लाल बाटला काशीराम खुराना गोप कुमार रहेजा मंगतराम मोगा राजकुमार रहेजा दीपक रहेजा विजय कुमार रहेजा, राकेश खुराना,विजय शर्मा,संदीप शेखर नारंग, उपस्थित रहे