Tuesday 11/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
कलेक्टेट सभागार में किया गया जनता दरबार का आयोजन, जहा 48 शिकायतकर्ता पहुचेउत्तराखंड रजत जयंती डाकपत्थर डिग्री कॉलेज में रक्तदान शिविर अयोजितक्रिसमस–नववर्ष सीजन में ट्रैफिक रहेगा अनुशासित – नैनीताल तैयार स्वागत के लिए। रिद्धिम अग्रवाल।रुड़की/उत्तराखण्डलोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में तीन साल बाद बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती जनता को बड़ी राहत।जेसीज ने लहराया सफलता का परचम जेसीज का राष्ट्रीय स्तर की समूहगान प्रतियोगिता के लिए चयननैनीतालभूमि संरक्षण वन प्रभाग के तत्वावधान में जीपीएस एवं वन पंचायत नियमावली की वनकर्मियों को दी जानकारी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देहरादून से किया मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ, रुद्रपुर कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण*

टीएमयू में भी वृक्षारोपण का शंखनाद

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कॉलेज ऑफ नर्सिंग मुरादाबाद की एनएसएस इकाई और सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग विभाग की ओर से यूपी सरकार के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के तहत कैंपस में पौधारोपण के संग-संग पेड़ों को बचाने और नए पौधे लगाने की शपथ ली गई। कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ. एसपी सुभाषिनी ने कहा, पेड़ों के संरक्षण के प्रति हमें हमेशा संजीदा रहना चाहिए, क्योंकि वे जीवनदायिनी की मानिंद हैं। उद्योगों के विकास के संग-संग हवा भी प्रतिदिन प्रदूषित हो रही है। पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं और वातावरण को स्वच्छ करते हैं। पेड़ प्राकृतिक जल निस्पंदन और ऊर्जा संरक्षण के लिए जिम्मेदार हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में टीपीसीओएन की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन, टीएमसीओएन की वाइस प्रिंसिपल प्रो. जसलीन एम. के संग-संग सीएचएन के एचओडी डॉ. राम कुमार गर्ग, एमएसएन के एचओडी प्रो. जितेंद्र सिंह, ओबीजी की एचओडी प्रो. विजिमोल, नर्सिंग के एनएसएस समन्वयक श्री गौरव कुमार, प्रो. लिनसी आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा में भी वृक्षारोपण हुआ।