Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

बाल संरक्षण,साइबर सुरक्षा व नशा उन्मूलन के लिए प्रभावी पहल–डीएम

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने बच्चों की सुरक्षा,साइबर अपराधों से बचाव और नशा उन्मूलन जैसे संवेदनशील विषयों पर जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से डायट पौड़ी द्वारा संपादित तीन पुस्तकों पॉक्सो,साइबर सुरक्षा और ड्रग्स जागरूकता का विमोचन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाज के सबसे कोमल और संवेदनशील वर्ग बच्चों की सुरक्षा केवल विधिक उपायों से नहीं,बल्कि शिक्षा और जागरूकता के समन्वित प्रयासों से ही सुनिश्चित की जा सकती है। जिलाधिकारी ने कहा कि डायट पौड़ी द्वारा संपादित पुस्तकें बाल-संरक्षण के क्षेत्र में एक सकारात्मक कदम हैं,बल्कि सामाजिक चेतना को भी नई दिशा देंगीं। उन्होंने इन पुस्तकों की विषय वस्तु की सराहना करते हुए कहा कि इनमें सरल भाषा,चित्रात्मक प्रस्तुति व व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से बच्चों,शिक्षकों व अभिभावकों के लिए उपयोगी जानकारी प्रस्तुत की गयी है। उन्होंने विशेष रूप से डायट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य शिक्षण संस्थानों के सामाजिक उत्तरदायित्व का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। डायट के प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन पर बच्चों की सुरक्षा,साइबर अपराधों से बचाव और नशा उन्मूलन पर तीन पुस्तकें संपादित की गयी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह पुस्तकें पाठ्यक्रम में शामिल की जायेंगी। बताया कि पॉक्सो पुस्तक में 15 अध्याय,साइबर सुरक्षा में 14 अध्याय व ड्रग्स जागरूकता पुस्तक में भी 14 अध्याय शामिल किये गये हैं। इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र बर्तवाल,जिला प्रोबेशन अधिकारी अरविंद कुमार व डायट के शिक्षक विमल प्रकाश ममगांई व भारत भूषण परमार उपस्थित थे।