Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

नंदप्रयाग में रामकथा के दौरान मोरारी बापू ने क्रिकेट प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी की सराहना की

नंदप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। आध्यात्मिक गुरु और प्रसिद्ध राम कथा वाचक मोरारी बापू ने रविवार को उत्तराखंड के नंदप्रयाग में चल रही अपनी रामकथा के दौरान 14 वर्षीय क्रिकेट प्रतिभा वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा की। मोरारी बापू ने कहा,जब मैं सूर्यवंशी शब्द सुनता हूं,तो मुझे राजस्थान का 14 साल का एक क्रिकेटर याद आता है। वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने कई छक्के और चौके लगाए। तुम सूर्यवंशी हो,और तुम्हारा प्रदर्शन आनंददायक रहा। वैभव के नाम और उनकी विरासत के बीच एक प्रतीकात्मक संबंध स्थापित करते हुए,बापू ने उल्लेख किया कि भगवान राम भी सूर्यवंशी थे। जीवन की अनिश्चितता को खेल के माध्यम से समझाते हुए मोरारी बापू ने कहा क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कुछ भी हो सकता है। अगले ही मैच में वह दूसरी गेंद पर आउट हो गए। यही जीवन है। मोरारी बापू के शब्दों ने वैभव सूर्यवंशी की बढ़ती लोकप्रियता को एक आध्यात्मिक आयाम प्रदान किया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पुरुषों के टी 20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में शतक पूरा किया,जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक रहा। वह 38 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि,पेशेवर खेल की कठोर सच्चाइयों का अनुभव करते हुए,तीन दिन बाद अगले ही मैच में वह शून्य पर आउट हो गए।