मंगलौर कोतवाली पुलिस ने अपनी मां पर तलवार से हमला करने वाले बेटे को किया गिरफ्तार,तलवार बरामद
मंगलौर कोतवाली पुलिस ने मां पर हमला करने वाले बेटे को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से पुलिस को हमले में प्रयुक्त तलवार भी बरामद हुई है। आरोपी संजीवन नई बस्ती तांसीपुर का निवासी है जो अपनी मां पर हमला करके फरार था आज तीन दिन बाद संजीवन को पुलिस ने तांसीपुर के सुनसान स्थान से गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस ने संजीवन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
दरअसल तीन दिन पूर्व तांसीपुर गांव निवासी संजीवन का अपनी मां सन्तलेश पत्नी लोकेश के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था विवाद इतना बढ़ा कि संजीवन ने आनन फानन में घर में रखी तलवार से अपनी मां की गर्दन पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई थी चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया था।जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था।पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही थी आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया है।