अल्मोड़ा पावर कारपोरेशन ने अल्मोड़ा डिवीजन में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तेज़ कर दिया है।
उपभोक्ताओं को आधुनिक और सटीक बिजली बिलिंग सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।
विभाग के अनुसार, अब तक करीब 5200 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं, जबकि लक्ष्य 17,000 मीटर लगाने का है। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी, ताकि सभी उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सुविधा जल्द से जल्द मिल सके।स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को न सिर्फ सटीक बिल मिलेगा, बल्कि उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी बिजली खपत की जानकारी भी समय-समय पर मिल सकेगी। विभाग का कहना है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा।