Sunday 09/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में सवाई भाट की सुरीली आवाज से भक्ति और बॉलीवुड सुरों से गूंज उठा श्रीनगरस्कूलों में पढ़ाया जायेगा सहकारिता आंदोलन–डॉ.धन सिंह रावतउत्तराखण्ड के 25 वर्षों की प्रगति पर एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में हुआ विशिष्ट व्याख्यान का आयोजनवन हेल्थ पर वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज में निकली जागरूकता रैलीमेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियान की हुई श्रीनगर से शुरुआत ब्रह्माकुमारीज ने दिया आध्यात्मिक पर्यटन से आत्म-जागरण का संदेशपंचतत्व बैंड ने मचाया संगीतमय धमाल-बैकुंठ चतुर्दशी मेले की चौथी संध्या में लोक-संस्कृति के रंगों में रंगी श्रीक्षेत्र की भूमिउत्तराखण्ड राज्य की रजत जयंती आंदोलनकारियों के नाम-त्याग और संघर्ष से मिला यह गौरवशाली राज्य–जिलाधिकारीगढ़वाल विश्वविद्यालय का कुलगीत निर्माण अंतिम चरण में,समिति की महत्वपूर्ण बैठक में तय हुए स्वर और शब्द

पाटीसैंण बाजार बनेगा स्वच्छता का मॉडल–मुख्य विकास अधिकारी

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने शुक्रवार को पाटीसैंण में व्यापार सभा के साथ बैठक कर व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। बैठक में व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बाजार क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं सामने रखीं,जिनमें सुलभ शौचालय,स्ट्रीट लाइट,पेयजल टैंक निर्माण,पाठीसैंण में पुल निर्माण सहित अन्य समस्याएं शामिल थीं। सीडीओ ने कहा कि पाटीसैंण बाज़ार को स्वच्छता के क्षेत्र में एक मॉडल बाज़ार के रूप में विकसित किया जाएगा,जिससे अन्य ग्रामीण बाजारों को भी इससे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने दुकानदारों को कहा कि वे अपनी दुकानों में सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें और ग्राहकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की ओर से बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा और आमजन के सहयोग से ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकेगा। इस दौरान उन्होंने व्यापार सभा को भरोसा दिलाया कि बाजार क्षेत्र की समस्याओं को जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रशासक नीरज पांथरी,खंड विकास अधिकारी नरेश चंद्र सुयाल,एडीपीआरओ प्रदीप सुंदरियाल,ग्राम प्रशासक सुधीर कोहली व देवेश सुंदरियाल,व्यापार सभा से मन्नी असवाल,टैक्सी यूनियन से नंदन सिंह असवाल सहित अन्य उपस्थित थे।