चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यात्री उत्तराखंड का रुख कर रहे है। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार मंगलौर में वाहन के ग्रीन कार्ड बनाए जा रहे हैं। वाहनों के ग्रीन कार्ड बनाए जाने के बाद यात्री अपने वाहनों से चारधाम की यात्रा कर सकते हैं। वहीं प्रशाशन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए हे। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड नारसन बोर्डर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने भी परिवहन अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रीन कार्ड सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि में आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। चारधाम यात्रा को लेकर देश के कई राज्यों से श्रद्धालु यात्रा के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हे। सरकार ने यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा की है जिसके लिए सरकार और विभाग का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने सेंटर पर तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और वहां मौजूद सुविधाओं का जायजा भी लिया। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि सेंटर पर व्यवस्थाएं सराहनीय हैं। साथ ही सेंटर के अधिकारियों से सेंटर की कार्यप्रणाली और चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली।अधिकारियों ने उन्हें सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।