Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

मसूरी के सोम कुमार ने ग्रीस में आयोजित हुई आई.बी.यू अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, मसूरी में हुआ स्वागत



फुनाकोशी कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में किलिस, एथेंस, ग्रीस में आई.बी.यू अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें भारत से 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तराखंड के मसूरी के सोम कुमार ने काता में प्रथम स्थान हासिल का स्वर्ण पदक जीता वही कुमिते में हरियाणा के रोहन और पंजाब के गगन ने दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर पदक जीता और पंजाब के जसविंदर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल कर देष का नाम रौशन किया। मसूरी के सोम कुमार ने काता में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीतने पर मसूरी पहुंचने पर स्थानीय लोगों और पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने षाल और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मसूरी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सोम कुमार नने बताया कि फुनाकोशी कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत में कराटे के लोकप्रिय शैली शोतोकान कराटे को बढ़ावा देने वाली कई संगठनों का समूह है। ये संगठन विश्व स्तर के संघों से संबद्ध हैं और देशभर में कराटे का प्रशिक्षण, प्रतियोगिताएँ और सेमिनार आयोजित करते हैं। जिसके तहत ग्रीस में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। उन्होने बताया कि उनके द्वारा आई.बी.यू अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता जो उनका सपना था। उन्होने बताया कि ग्रीस में आयोजित हुई प्रतियोगिता से पहले उनको पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी और सभासदों के साथ मसूरी के सामाजिक लोगों ने उनको आर्थिक रूप से मदद कर उनका हौसला वर्धन किया जिसका नतीजा रहा वह अपने देश प्रदेश और मसूरी के लिये स्वर्ण पदक जीतकर लाया है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में वह भारत की टीम से इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग करने के लिये जायेगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह आर्मेनिया के येरेवान शहर में आयोजित 13वीं ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग के रूप में प्रतिभा कर चुके है जहा उन्होंने दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता था। इस पहले व दुबई में भी कराते प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके है। उन्होंने कहा कि कराते को लेकर उनका बचपन से ही शौक रहा है इसको लेकर वह लगातार अभ्यास करते रहे और आज उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिला है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है परंतु उनका योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य और मसूरी विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनकी मदद करने की अपील की है जिससे कि वह अपने खेल को और बेहतर कर सके ओर देष के लिये मेडल जीत सके। उन्होने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में छोटे छोटे बच्चों को भी निषुल्क कराते और योग की षिक्षा देते है। इस मौके पर मसूरी छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही, अनिल सिंह अन्नु, सौरभ खन्ना, दीपक बंसवाल, जादू, बबीता मित्तल सहित कई लोग मौजूद थे।