भूपेश ने दिल्ली मैं गोल्ड मैडल जीतकर किया कालाढूंगी का नाम रोशन।
कालाढूंगी। कालाढूंगी निवासी भूपेश सामंत ने दिल्ली मैं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मैं गोल्ड जीतकर छेत्र का नाम रोशन किया है इसी के साथ 23 वर्षीय भूपेश ने भविष्य मैं इंटरनेशनल प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग करने की बात कही है। भूपेश के पिता पेशे से व्यवसाई है और भूपेश ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता को दिया है, उन्होंने कहा की मेरी मेहनत के पीछे माता पिता के सहयोग से मैंने इस मुकाम को हासिल किया है।
युवाओं के प्रेणनास्रोत बने भूपेश ने युवाओं को सन्देश देते हुए बताया की युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलकूद और अपनी पढ़ाई लिखाई पर ध्यान चाहिए।