जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए डीएम की सुरक्षा एजेंसियों संग विशेष बैठक
सोमवार को जिला सभागार चम्पावत में जनपद अंतर्गत सुरक्षा व्यवस्थाओं हेतु विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों एवं विभागों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक विशेष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा की गई।बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और विभागों के अधिकारियों ने आपसी सहयोग और समन्वय के माध्यम से जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे आपसी संवाद और समन्वय में सुधार करते हुए सुरक्षा संबंधी सभी मामलों में तत्परता से कार्य करें। बैठक में सीमा सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, और आवश्यक आपूर्ति की त्वरित उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार किया गया।बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, सशस्त्र सीमा बल (SSB) के डीआईजी सुधांशु नौटियाल, भारतीय सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सीमा सड़क संगठन (BRO), कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पारस्परिक सहयोग और नियमित समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद की सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिले के सभी एनजीओ को एक सप्ताह में एसपी कार्यालय में विवरण जमा करने के निर्देश भी दिए।