Sunday 16/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
आज तीसरे दिन भी प्रहलाद पलसिया में ग्रामीणों का धरनानैनीताल में अधिवक्ताओं का पूर्ण कार्य बहिष्कार, बार काउंसिल के आवाहन पर न्यायिक कार्य ठप।एन डी ए की प्रचंड जीत पर सितारगंज में जश्न की गूंज,बाल दिवस पर राष्ट्रपति से मिले जेसीज के छात्रमहापौर ने शहर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजाहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में नशामुक्ति शपथ में सैकड़ों छात्रों की गूंज ने किया कैंपस प्रज्ज्वलितश्रीनगर की केदार फायरिंग रेंज में गोलियों की गूंज-उत्तराखण्ड पुलिस की 21वीं प्रादेशिक शूटिंग प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारम्भबाल दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन

बाइक सवार दो लोगों पर दबंगो ने लाठी डंडो से किया हमला – सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की चाव मंडी में रविवार की रात कुछ दबंगो के द्वारा चाव मंडी निवासी पुनीत और उनके साथी अमित शर्मा पर लाठी डंडो से हमला कर दिया गया है। इस हमले में दोनों घायल हो गए है। लाठी डंडो से किए गए इस हमले की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें कुछ दबंग लोग बड़ी बेहरमी से बाइक सवार दो लोगों पर हमला करते हुए साफ नजर आ रहे है।

बता दे की चाव मंडी निवासी अमरीक सिंह नाम के व्यक्ति ने आज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की रात उनका बेटा पुनीत अपने साथी अमित शर्मा के साथ अपनी दुकान को बंद कर वापस घर की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में कुछ दबंग लोगों के द्वारा उन पर लाठी डंडो से हमला कर दिया गया है। हमले की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे के एक वीडियो में कुछ लोग लाठी डंडो से बाइक सवार दो लोगों पर हमला करते हुए साफ़ नजर आ रहे है। दूसरे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में भी दिखाई दे रहा है कि एक व्यक्ति अधमरी हालत में जमीन पर गिरा हुआ है। लेकिन फिर भी दबंग उस पर लगातार लाठी डंडे बरसा रहे है।इस हमले में पुनीत और अमित शर्मा दोनों घायल हो गए है। जिनको उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर पुनीत की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।