Monday 17/ 11/ 2025 

Bharat Najariya
सहकारी मेलों में चार लाख किसानों की भागीदारी का लक्ष्य–डॉ.धन सिंह रावतआपात स्थिति पर त्वरित प्रतिक्रिया हेतु पुलिस-एसडीआरएफ और सभी विभागों ने मिलकर जनपद में किया संयुक्त आपदा मॉक ड्रिल का अभ्यासप्रो.प्रशांत कंडारी बने गढ़वाल विश्वविद्यालय के नए डीन,एकेडमिक अफेयर्स नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को मिलेगी गति10 दिन वेंटिलेटर पर जिंदगी से लड़ता रहा तीन माह का मासूम-बेस अस्पताल श्रीनगर की टीम ने दी नई जिंदगीपीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड को दी तीन आवासीय छात्रावासों की सौगातराज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक हुए मुकाबलेप्रो.डी.एस.नेगी बने एमएमटीटीसी के नए निदेशक,शिक्षक प्रशिक्षण को मिलेगी नई दिशाआपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया और समन्वय जरूरी–जिलाधिकारीवंदे मातरम की गूंज से गूंजा शिशु मंदिर-राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुशुम कंडवाल ने बच्चों संग बांटी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जायुवा पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों से ऊर्जा लेने की जरूरत–प्रो.डोढ़ी

नगर निगम श्रीनगर द्वारा अल्केश्वर घाट पर चलाया गया विशेष स्वच्छता अभियान

श्रीनगर/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी स्वाति एस.भदौरिया के निर्देशन पर नगर निगम श्रीनगर द्वारा अलकेश्वर घाट एवं आसपास के क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त श्रीनगर नूपुर वर्मा ने कहा कि नगर की स्वच्छता में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है। घाटों पर नियमित सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही खुले में कूड़ा डालने व घाटों को गंदा करने वालों पर जुर्माने (स्पॉट फाइन) की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम द्वारा प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान घाट से प्लास्टिक कचरा,बोतलें व अन्य अपशिष्ट एकत्र कर लगभग 20 किलो कूड़ा निस्तारित करने के साथ ही डेंगू के दृष्टिगत जलभराव वाले स्थानों को साफ़ कर मिट्टी भरान का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त घाट को जेट स्प्रे से धोकर स्वच्छ किया गया। अभियान में स्थानीय पार्षद राजकुमार (वार्ड 16),रेखा लिंगवाल (वार्ड 10),सहायक नगर आयुक्त रविराज सिंह बंगारी,गायत्री बिष्ट,रघुवीर राय,आनंद भंडारी,रविंद्र सिंह, प्रवीण रावत,विपिन रावत,विजय राणा,सुनीता जोशी,वंदना,शिवानी,संजीव कुमार,दाताराम,राम कुमार व अन्य कार्मिकों और जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।