बेजुबानों के लिए नई मिसाल बनी दिविषा भट्ट,जन्मदिन पर गौशाला में चारा व सिलेज वितरण कर पेश की अनूठी पहल
श्रीनगर गढ़वाल। जहां आज की युवा पीढ़ी जन्मदिन को केवल उत्सव और पार्टी के रूप में मनाने में व्यस्त है,वहीं श्रीनगर गढ़वाल की एक बालिका दिविषा भट्ट ने अपनी सोच और कार्य से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। दिविषा भट्ट,पुत्री डॉ.भारत भट्ट ने अपने जन्मदिन के अवसर पर केक न काटकर नगर निगम गौशाला पहुंचकर वहां रहने वाले गोवंशों को चारा (सिलेज) व गुड़ खिलाकर अपने जीवन के विशेष दिन को सेवा और संवेदनशीलता के रूप में मनाया। दिविषा ने अपने माता-पिता से पहले ही आग्रह किया था कि इस वर्ष वह कोई पार्टी या उपहार नहीं चाहती,बल्कि उन बेजुबान पशुओं के लिए कुछ करना चाहती है,जिनकी देखभाल आमतौर पर समाज की प्राथमिकता नहीं होती। इस अवसर पर गो सेवा संवर्धन समिति के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद बड़थ्वाल ने दिविषा की इस सोच की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि,आज समाज में ऐसे बच्चों की सोच ही समाज को दिशा देती है। जहां अधिकांश लोग जन्मदिन पर फिजूल खर्ची करते हैं,वहीं दिविषा जैसी बच्चियां हमें यह सिखा रही हैं कि बेजुबानों के प्रति करुणा और सेवा का भाव ही असली संस्कार है। गौशाला में उपस्थित नगर निगम कर्मचारी,दिविषा के परिजन डॉ.भारत भट्ट,कविता भट्ट,गौरी शंकर भट्ट,और समिति के अन्य सदस्यों ने इस नेक कार्य में सहयोग दिया। दिविषा का यह छोटा लेकिन भावनात्मक कदम न केवल प्रेरणादायक है,बल्कि समाज को यह सोचने पर विवश करता है कि जन्मदिन जैसे खास मौकों को अगर हम सेवा और संवेदनशीलता से जोड़ दें तो वह सच में जन्म-दिन बन जाता है-दूसरों के लिए जीवन देने वाला दिन।